विधायक व नप अध्यक्ष ने सड़क के कालीकरण कार्य का किया शिलान्यास

सड़क के कालीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:59 PM

किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सुभाष पल्ली में सुभाषपल्ली चौक से इंसान स्कूल होते हुए इमली गोला चौक तक सड़क के कालीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन व नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवतापूर्ण हो ताकि आम लोगों को सहूलियत हो. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां- वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाये जाना है. इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है. नगरवासियों के परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि मोहल्ले वासियों को कोई परेशानी नहीं हो. शिलान्यास के दौरान संवेदक शशांक सिंह ने बताया कि 60 लाख 30 हजार 851 रुपये की लागत से सड़क के कालीकरण का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम में मंच संचालन पार्षद देवेन यादव कर रहे थे. शिलान्यास के बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने वार्ड की समस्याओं को भी जाना. इस मौके पर पार्षद देवेन यादव, वरीय जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, पार्षद जमशेद आलम, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार, पार्षद प्रतिनिधि निशु, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, शमशीर अहमद दारा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा, पार्षद अशोक पासवान, पार्षद दीपक पासवान, तौसीफ अंजर, हाफिज मुबस्सिर संवेदक शशांक सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version