नप अध्यक्ष ने 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 में शनि मंदिर रोड व डुमरिया भट्ट कामत के समीप नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने किया.
किशनगंज.किशनगंज शहर के डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 में शनि मंदिर रोड व डुमरिया भट्ट कामत के समीप नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान एवं डुमरिया भट्ट वार्ड नंबर 29 के वार्ड पार्षद कलावती देवी ने फीता काटकर किया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां-वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है. इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है. शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद कलावती देवी ने बताया कि नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. इसी को ध्यान में रखते हुए नाले का निर्माण कराया जा रहा हैं. संवेदक शशांक सिंह ने कहा कि डुमरिया भट्टा वार्ड 29 में 1करोड़ 50 लाख 84 हजार 412 रुपये की लागत से दो अलग-अलग नाला निर्माण का कार्य कराया जाना हैं. शिलान्यास के दौरान पार्षद कलावती देवी,पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, संजय पासवान शशांक सिंह, बंटी चौहान, विकास साह, अंकित कर्ण, हरीश महतो, संजय पासवान, मोहन ठाकुर व अन्य मोहल्लेवासी मौजूद थे. वही शिलान्यास के बाद पार्षद ने नगर परिषद अध्यक्ष को वार्ड का भ्रमण करवाते हुए अन्य समस्याओं से अवगत करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है