प्रावि रूईधासा खानका में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
बच्चों को उनके शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य आदि के बारे में जानकारी दी गई.
किशनगंज बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के द्वारा शहर के प्राथमिक विद्यालय रूईधासा खानका में शुक्रवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर ने की. मिली जानकारी के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय में उपस्थित बच्चों को उनके शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य आदि के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर पैनल अधिवक्ता मधुकर प्रसाद गुप्ता, प्रधानाध्यापक सरोज कुमारी, शिक्षिका मेहर परवीन, मीनू प्रसाद एवं माया कुमारी उपस्थित थी. जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात सचिव ने बच्चों से पठन- पाठन के संबंध में जानकारी ली तथा बच्चों को दिये जाने वाले मध्याहन भोजन का निरिक्षण किया. प्राथमिक विद्यालय में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है