18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरकेसाहा महिला महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा गुरुवार को आर के साहा महिला महाविद्यालय में महिलाओं के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

किशनगंज.बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा गुरुवार को आर के साहा महिला महाविद्यालय में महिलाओं के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सचिव ओम शंकर द्वारा की गई. सचिव ओम शंकर द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित कानून पर विधिक जानकारी के साथ साथ बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा की योजना, मुफ्त विधिक सेवा प्राप्त करने कि विधि, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. उक्त जागरूकता कार्यक्रम में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की अधीक्षक डिम्पल कुमारी उपस्थित थी. उक्त संस्थान के अधीक्षक के द्वारा दत्तक ग्रहण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित महिला विशेष कोषांग से सामाजिक कार्यकर्ता शहनाज फिरदौस ने भी महिलाओं से संबंधित समस्या पर छात्राओं को जागरूक किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ आर के साहा महिला महाविद्यालय के प्राध्यापिका बबिता साहा द्वारा की गई. जागरूकता कार्यक्रम में फ्रंट ऑफिस के पैनल अधिवक्ता श्री जय किशन प्रसाद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी राजीव दीक्षित एवं अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें