सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित

मानसिक एवं शारीरिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सदर अस्पताल में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:40 PM
an image

किशनगंज.बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मानसिक एवं शारीरिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सदर अस्पताल में किया गया. जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने की. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को उनके अधिकारों और सुविधाओं के बारे में जागरूक करना था. शिविर में सचिव द्वारा विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों, सुविधाओं और समर्थन प्रणालियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जागरूकता कार्यक्रम में फ्रंट ऑफिस के पैनल अधिवक्ता जय किशन प्रसाद एवं सदर अस्पताल किशनगंज के डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी राजीव कुमार दीक्षित एवं अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा, सुभाष कुमार साहा व जोशना पॉल भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version