जदयू के पूर्व विधायक ने नौशाद ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना को ले सीएम को लिखा पत्र
कृषि कार्य से जुड़े कृषकों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी.
पौआखाली 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किशनगंज आगमन को देखते हुए इलाके के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जनहित के कार्यों को गति प्रदान करने तथा नए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी है. इसीक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र ईमेल कर ठाकुरगंज में मक्का, अनानास और केला की खेती से संबंधित फूड प्रोसेसिंग प्लांट के स्थापना की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि इलाके में निवास करने वाले अस्सी फीसदी जनसंख्या कृषि कार्य पर निर्भर है और मक्का अनानास, केला आदि की खेती मुख्य फसल है फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होने से यहां के कृषि कार्य से जुड़े कृषकों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी. इसके अलावे नौशाद आलम ने केटीटीजी रोड में खरना गांव के समीप महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग को आवागमन की दृष्टिकोण से बेहद जरूरी बताते हुए अपनी मांग रखी है. वहीं उन्होंने एनएच 327ई से मुंशीभिट्ठा होते हुए कटहलडांगी तक बायपास सड़क निर्माण सहित ठाकुरगंज बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा देने तथा ठाकुरगंज बस पड़ाव के समीप आरओबी का निर्माण, सुखानी और उत्तर दुराघाटी के मध्य दोहनो नदी पर नवनिर्मित पुल निर्माण में दो अतिरिक्त स्पेन निर्माण, कद्दूभिट्ठा वाया पौआखाली डेरामारी रोड के चौड़ीकरण, गलगलिया चेकपोस्ट से मेंची नदी नेपाल बॉर्डर तक सड़क चौड़ीकरण, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत लोहागाड़ा से कंचनबाड़ी आरडब्लू सड़क को पीडब्ल्यूडी सड़क में अधिग्रहण करने का कार्य, ठाकुरगंज में अल्पसंख्यक प्रशिक्षण महाविद्यालय खोले जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है