महानंदा ब्रिज पर लगने वाले जाम को ले एसपी को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने एसपी को पत्र लिखा है जिसमें किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्लूडी पथ पर तैयबपुर स्थित महानंदा ब्रिज पर आये दिन भीषण जाम की स्थिति से निपटने को कहा है.
किशनगंज.कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने एसपी को पत्र लिखा है जिसमें किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्लूडी पथ पर तैयबपुर स्थित महानंदा ब्रिज पर आये दिन भीषण जाम की स्थिति से निपटने के लिए इस ब्रिज के प्रवेश और निकास दोनों ओर ट्रैफिक होम गार्ड के तैनाती एंव ट्रैफिक लाईट के संबंध में मांग की है. पत्र में लिखा है कि तैयबपुर स्थित महानंदा ब्रिज पर आयदिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है और आपातकाल स्थिति में इस ब्रिज से गुजरना कभी कभी काफी विषम स्थितियां उत्पन्न करती है. विशेषतः गंभीर रोग से ग्रसित मरीज की यात्रा और एंबुलेंस सेवा यहां अक्सर बाधित होती है. पत्र में कहा गया है कि ब्रिज की स्थिति भी जर्जर है और इसमें निरंतर जाम होने से ब्रिज जोखिमपूर्ण है. इस स्थिति से निपटने के लिए इस ब्रिज के प्रवेश और निकास दोनों ओर ट्रैफिक होम गार्ड के तैनाती एंव ट्रैफिक लाईट अतिआवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है