किशनगंज. शहर के डेमार्केट स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने अभिकर्ता संगठन (लियाफी) के बैनर तले लगातार चौथे दिन भी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. अभिकर्ता केंद्र सरकार, आइआरडीए एवंम एलआइसी द्वारा एक अक्टूबर को लाए गए कानून को काला कानून का विरोध किया. इस दौरान उपस्थित अभिकर्ताओं ने लियाफी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए धरना दिया और विश्राम दिवस मनाते हुए कार्य नहीं किया. अभिकर्ताओं ने जीवन बीमा निगम में किए गए संशोधन, अभिकर्ताओं के कमीशन में किए गए कटौती तथा नई पालिसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत अभिकर्ता का क्लब मेंबरशिप प्रभावित होगा जो गलत है. सरकार और आइआरडीए को इसे वापस लेना चाहिए. इस दौरान अभिकर्ता सी एम सिंह, सुनील कांत सिंह, सुजीत कुमार सिंह, श्यामल कुमार दास, शिव कुमार दास, जहांगीर कलीम, रतन लाल सिंह सहित अन्य अभिकर्ता मौजद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है