एलआईसी ने मनाया अपना 68 वां स्थापना दिवस
भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत वरीय शाखा प्रबंधक नवल किशोर गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया.
किशनगंज.शहर के डेमार्केट स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत वरीय शाखा प्रबंधक नवल किशोर गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने एलआईसी के 68 वर्ष के सफर की बातें बताई और पालिसीधारकों के सेवाओं में हुए उतरोत्तर सुधार एवं परिवर्तन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एलआईसी देश की अग्रणी बीमा कंपनी है. उन्होंने इस दौरान पॉलिसी धारकों को जीवन बीमा निगम पर विश्वास और निष्ठा बनाए रखने के आभार व्यक्त किया. साथ ही अभिकर्ताओं और कर्मियों को अपनी अपनी और से उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई भी दी. एबीएम पंकज कुमार, दीपक पांडे, मो एजाज आलम, एलआईसीए उदय शंकर दुबे, सुरेन्द्र कुमार पासवान, अभिकर्ता सुनील कांत सिंह, सुरेश जैन, महेश सिंह, अरुण कुमार, सुजीत सिंह, अजय कुमार सिन्हा सहित कार्यालय कर्मी व अभिकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है