Loading election data...

मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य, उपद्रवी तत्वों पर रखी जाएगी विशेष निगरानी

सीओ गीतिका कुमार ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से सहयोग की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 7:45 PM

दिघलबैंक.आगमी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को दिघलबैंक थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाअध्यक्ष सुमेश कुमार, सीओ गरिमा गीतिका ने संयुक्त रूप से की.बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान सीओ गीतिका कुमार ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से सहयोग की अपील की.उन्होंने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए दोनों समुदाय के लोग आपस में सहयोग करें. गंगा-जमुनी तहजीब जो हमारे जिले की पहचान है,उसे बनाये रखना सभी का दायित्व है. हीं थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में कुल 16 लाइसेंस जारी किया गया है. जहां कर्बला लगाया जाता है. सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी.सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए जिला से भी फोर्स लगाया जाएगा.उन्होंने खासकर सोशल मीडिया पर फोकस करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाओं पर ध्यान न दें.क्योंकि गलत अफवाह जल्द फैलता है.सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भड़काऊ या गलत मैसेज पोस्ट किया जाता है तो उसकी निगरानी के लिए अलग से टीम तैयार की गई है, जो इन पर निगाह रखेगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह राजपूत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक माहौल में संपन्न होगा.यहां के लोग एक दूसरे के पर्व में सहभागी बनकर सहयोग करते हैं.बैठक में डॉ अबदुल्ला, जाबिर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version