नये साल के जश्न में खपत के लिए लायी जा रही 2678 लीटर शराब जब्त

नए साल के जश्न के लिए लाई गई 2678 लीटर शराब जब्त की गयी है. बंगाल से लाई जा रही ये शराब अलग -अलग अभियान में बराद की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:09 PM
an image

ठाकुरगंज. नए साल के जश्न के लिए लाई गई 2678 लीटर शराब जब्त की गयी है. बंगाल से लाई जा रही ये शराब अलग -अलग अभियान में बराद की गई. एनएच 327 ई पर पाठामारी व सुखानी पुलिस द्वारा अलग- अलग अभियान में सब्जी लदे तीन पिकअप से करीब 25 लाख की शराब पुलिस ने बरामद की. बाबत बताया जाता है कि पाठामारी पुलिस ने अमलझाडी टोला प्लाजा के पास दो पिकअप से 1769.67 लीटर के साथ तीन को दबोचा है. जबकि सुखानी पुलिस ने सरायगुड़ी के समीप एक पिकअप से 909 लीटर विदेशी शराब संग एक को गिरफ्तार किया. आरोपितों का नाम सुनील कुमार, संतोष, गोपाल कुमार व राकेश जिला मुजफ्फरपुर निवासी है. पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप लाई जा रही है. उन्होंने बताया की आशंका है कि नए साल में खपाने के लिए यह शराब की खेप लाई गई थी.एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर एनएच होकर अन्य जिले में सप्लाई करने के फिराक में है .जिसके बाद टोल प्लाजा व सरायगुड़ी के समीप पाठामारी व सुखानी पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. टोल प्लाजा के समीप गलगलिया से आ रही दो व सरायगुड़ी के समीप एक संदिग्ध सब्जी लदा पिकअप पुलिस टीम को देखते हुए भागने की चेष्टा करने लगा. उसके टीम द्वारा तीन सब्जी लदे वाहनों को जब्त करते हुए उसमें सवार दो चालक व दो अन्य युवक को अपनी गिरफ्त में लिया. दो पिकअप से 1769•67 लीटर व एक पिकअप से 909 लीटर विदेशी शराब कार्टन में रखा बरामद हुआ है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version