Loading election data...

शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, तीन घायल

शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:31 PM

किशनगंज. शहर के धर्मगंज मझिया रोड में शराब तस्करों को पकड़ने गयी सदर थाना की पुलिस टीम पर तस्करों ने शराब की बोतलों से ही हमला कर दिया. हमले में तीन पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे आयी है. पुलिस ने मामले में आरोपित पिता और पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल रविवार को पुलिस को शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के घर मे बने तहखाने से 15 लीटर 765 एमएल शराब बरामद की. इसी दौरान शराब तस्करों ने पुलिस की टीम शराब की बोतलों से हमला कर दिया. इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार भी वहां पहुंच गए. पुलिस की टीम ने दो आरोपितों को किसी तरह से पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से आरोपित बाबू लाल बोरो व उसकी बेटी रितु कुमारी धर्मगंज मझिया रोड निवासी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पर हमले में शामिल अन्य आरोपितों की भी पहचान की जा रही है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. हमले में अवर निरीक्षक स्वाति पटेल, अवर निरीक्षक रवि शंकर, अवर निरीक्षक अंकित सिंह को हल्की चोटें आयी. वहीं अवर निरीक्षक कुंदन कुमार को भी चोट आयी. महिला पुलिस अवर निरीक्षक स्वाति पटेल को हांथ में चोट लगी है.

क्या कहा एसपी

एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को मझिया रोड में अवैध शराब के भंडारण की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी जहां से शराब बरामद हुई. इसके बाद के आरोपितों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारियों को चोट भी लगी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version