लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, संगठन की मजबूती पर हुआ विचार

प्रखंड के चकला में लोजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सोमवार को चकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:15 PM

किशनगंज.प्रखंड के चकला में लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सोमवार को चकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोजपा (रामविलास) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा, प्रदेश सचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ दीनानाथ दास शामिल हुए. कार्यक्रम में जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर समीक्षा बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी जिलों में तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा जीत का स्ट्राईक रेट सौ प्रतिशत रहा है और विधानसभा चुनाव 2025 में भी हम सौ के स्ट्राईक रेट से सीट जीतेंगे. बिहार में हमारी दावेदारी पचास से ज्यादा सीटों पर है लेकिन एनडीए का शीर्ष नेतृत्व सीट फाईनल करेगा. लोजपा (रामविलास) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पूरे बिहार में समीक्षा बैठक चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को चकला में समीक्षा बैठक की गई. उन्होने कहा कि बूथ लेवल पर संग़ठन को मजबूत किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर चकला में बैठक आयोजित कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. लोजपा को हर जिले में एक एक सीट मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मुजफ्फर हसन, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश राम, एससीएसटी जिलाध्यक्ष बबल राव कुलकर्णी, जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, विकास कुमार,दीपक साह,सुबीर सरकार, शंकर सिंह, संतोष, राजू सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version