पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुकों के बीच ऋण की राशि वितरित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एंव प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच किया गया ऋण का वितरण-लगभग 01 करोड़ 52 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:33 PM
an image

किशनगंज. वरीय उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में समाहरणालय के महानंदा सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभुकों को 116 लाख 05 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण प्रदान की गई. जिसमें 07 लाभुकों को 86 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण की राशि का चेक प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 4 सैंशन लाभुकों को 29 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण प्रदान की गई जिसमें 02 लाभुक को 13 लाख 15 हजार रूपए की स्वीकृत ऋण वितरण किया गया एंव पीएम विश्वकर्मा योजना के 6 लाभुकों को 6 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया. पीएम विश्वकर्मा योजना के ज़रिए सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों की मदद करती है. इसके तहत कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिया जाता है तथा इसके आधार पर उपस्कर क्रय हेतु इन्हें ब्याज़ मुक्त लोन दिया जाता है. इस अवसर पर उप सचिव के द्वारा सभी लाभुकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई. उप सचिव ने बैंकों के सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा भी की. कार्यक्रम में राधेश्याम झा उप सचिव (उद्योग विभाग), महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार मंडल, एलडीएम इंदु शेखर के साथ बैंककर्मी और योजना के लाभार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version