बांसबाड़ी प्लांट में लोकल बालू का हो रहा इस्तेमाल, डीएम को दिया आवेदन
प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन अररिया -गलगलिया रेल लाइन में बांसबारी तुलसिया स्थित प्लांट में चल रहे कार्यों में अवैध खनन एवं कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.
दिघलबैंक. प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन अररिया -गलगलिया रेल लाइन में बांसबारी तुलसिया स्थित प्लांट में चल रहे कार्यों में अवैध खनन एवं कार्य में अनियमितता को लेकर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष असद इकबाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए जांच की मांग की है. आवेदन के मुताबिक दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत बांसबारी तुलसिया में बन रहे नए रेलवे प्लांट (हॉल्ट) का है जहां पिछले एक साल से लगातार अवैध खनन चल रहा है. रेलवे लाइन में लोकल बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां तक की स्थानीय ग्रामीणों का भी यहां प्रवेश वर्जित है. डीएम से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है