मनरेगा कार्य में लूट खसोट, डीएम से की जायेगी कार्रवाई की मांग: रूकैया

बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत झींगाकाटा इस्तमरार पंचायत में आमजन की शिकायत पर मनरेगा रोड एवं अन्य विकास कार्यों का जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम के द्वारा निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:40 PM

बहादुरगंज.बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत झींगाकाटा इस्तमरार पंचायत में आमजन की शिकायत पर मनरेगा रोड एवं अन्य विकास कार्यों का जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें मनरेगा के कार्यों में भारी अनियमितता पाई गई । कार्य स्थल पर पांच योजनाओं के क्रम में योजनाओं पर एक भी मजदूर की उपस्थित नहीं पायी गयी. ऑन लाइन के माध्यम से पांच योजनाओं में कुल मजदूरों की उपस्थित 413 दिखायी गयी है। निरीक्षण के दौरान सिर्फ एक योजना के कार्य स्थल पर 10 मजदूरी उपस्थित पाये गये। वह भी मास्टर रोल में अंकित नहीं पाये गये. किसी भी योजना कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं पाया गया। जिस योजना में उस मजदूर की उपास्थिति मिली उस योजना में रोड को ही काटकर रोड में दिखा रहा था। इसी योजना (प्रधानमंत्री सड़क) रफीक आलक के घर तक मिट्टी कार्य में जेसीबी और एक ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी भरी जा रही थी. वही मनरेगा के नियमों का अवहेलना करते हुए जिले के मनरेगा योजना कार्यों में सिर्फ लूट-खसोट जारी है और सरकारी पैसे का दुरूपयोग होरहा है. इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से साक्ष्य के साथ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version