बाजारों में उमड़ी भीड़, बर्तनों के साथ सोना-चांदी व बाइक की खूब हुई खरीदारी

धनतेरस के मौके पर बाजारों में धन और रश (भीड़) दोनों देखने को मिल रही है. धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:56 PM

ठाकुरगंज. धनतेरस के मौके पर बाजारों में धन और रश (भीड़) दोनों देखने को मिल रही है. धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है. धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है. इसको लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है. धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में खूब रौनक लगी हुई है. ज्वेलरी दुकानों संग वाहन दुकानों में भी काफी भीड़ देखो गई , लोगों ने वाहन की प्री बुकिंग भी करवाई है.बताते चले धनतेरस पर लोग सोने, चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं. ज्वेलरी की दुकानों पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग काफी ज्यादा है. इसके अलावा लोग सोने चांदी के सिक्कों की काफी ज्यादा खरीदारी करते हैं.

सभी जगह पुलिस भी अलर्ट

दुकान के बाहर टेंट लगाकर सजाए सामान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. उधर पुलिस भी अलर्ट है. किसी भी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सिविल ड्रेस के अलावा वर्दी में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती देखी गई . दुकानों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है. दुकानदारों ने खरीदारी करने पर अलग-अलग गिफ्ट की स्कीम निकाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version