फेसबुक से प्यार, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण के आरोप में एक युवक को बुधवार को पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी स्थित एक घर से आरोपित सुरेंद्र सोरेन को गिरफ्तार किया है.
किशनगंज.महिला थाना पुलिस ने फेसबुक से हुए प्यार के बाद शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण के आरोप में एक युवक को बुधवार को पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी स्थित एक घर से आरोपित सुरेंद्र सोरेन को गिरफ्तार किया है. आरोपित के विरुद्ध महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुटी हुई थी. इस दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया गया. मामले में आरोपित युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार बनारस में रहकर पढ़ाई कर रहा युवक का फेसबुक के जरिए 2023 के जनवरी में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती से मित्रता हुई और इस दौरान दोनों ने नंबर का आदान-प्रदान कर फोन से बात करना शुरू दिया. इस दौरान दोनों में मोहब्बत हो गयी. युवक ने लड़की से शादी करने की बात कही. और अपने माता-पिता से भी वीडियो कॉल कर बातचीत करवाने लगा और युवक के माता-पिता ने भी युवती को अपना बहू बनाने के लिए तैयार हो गये. इसी दौरान 2023 के सितंबर में युवती का जन्मदिन था और पीड़िता पढ़ाई को लेकर किशनगंज शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहीं थीं वहीं जन्मदिन के दिन आरोपित गाड़ी लेकर किराए के मकान पर आया और युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और विरोध करने पर कहा कि वह उससे शादी कर लेगा. इसके बाद युवती को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के एक होटल में ले गया जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर वापस युवती को किराए के मकान पर पहुंचा दिया. इसके बाद दोनों परिवारों का आपस आना-जान हुआ, दोनों की शादी तय हो गयी लेकिन युवक के परिजनों की ओर से दहेज की मांग की जाने लगी जिससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने बुधवार की रात को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है