महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

नयी चेतना अभियान 3.0 के तहत ठाकुरगंज प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:35 PM

किशनगंज. जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस (25 नवंबर से 10 दिसंबर) के अवसर पर 10 दिसंबर 2024 को नयी चेतना अभियान 3.0 के तहत ठाकुरगंज प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें सशक्त बनाना था.

इस सत्र में उपस्थित महिलाओं और आंगनवाड़ी सेविकाओं को महिला हिंसा के विभिन्न पहलुओं के साथ 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, और जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही, पोस(कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण), बाल विवाह निषेध अधिनियम, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, और महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी.

सरकारी योजनाओं पर फोकस

कार्यक्रम में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, और सुकन्या समृद्धि योजना, की जानकारी दी गई. इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाना था.

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस कार्यक्रम ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, और हिंसा से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक कर सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version