जिले में 77 स्थानों में मजिस्ट्रेट की तैनाती, सीमा पर पैनी नजर
जिले में 77 स्थानों में मजिस्ट्रेट की तैनाती, सीमा पर पैनी नजर
किशनगंज. जिले भर में आज गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नेपाल-सीमा पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस अपने क्षेत्र में व रेल थाना की पुलिस रेल थाना क्षेत्र में सतर्कता बरत रही है. नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्षों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी ने विशेष रूप से निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में 77 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. सुरक्षा को लेकर एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर चौकसी बढ़ाई गई है. एसडीपीओ वन गौतम कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे है. मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम, बस स्टैंड,मुख्य बाजार व भीड़ वाले स्थानों में सुरक्षा को लेकर पुलिस निगरानी बरत रही है. एसपी सागर कुमार ने नेपाल सीमा से सटे थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है