22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 380 घाटों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

जिले के 380 छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बार छठ घाटों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ी है.

किशनगंज.छठ पर्व को लेकर इस बार भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार छठ घाटों का मुआयना कर रहे हैं. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित वरीय अधिकारी लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देश पर संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. डीएम व एसपी भी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि छठ घाटों में लगातार निगरानी बरतेंगे. चिन्हित छठ घाटों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. शहर सहित जिले के 380 छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बार छठ घाटों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ी है. नगर परिषद क्षेत्र में 72 घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. कई स्तर पर छठ घाटों में सुरक्षा रहेगी. भीड़ वाले छठ घाटों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है. शहर में जहां जहां घाट हैं उसके पास वाली सड़क में शाम व सुबह में वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम लगातार सतर्क रहेगी.जिला आपदा कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 06456/225152 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें