14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 380 छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट रहेंगे प्रतिनियुक्त

छठ पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

किशनगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छठ घाटों, भीड़भाड़ वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित जिले के 380 छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में 72 घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति है. वहीं ट्रैफिक को लेकर शहर में जहां-जहां घाट हैं उसके पास वाली सड़क में शाम व सुबह में वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए टीम लगातार सतर्क रहेगी. जिला आपदा कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06456/225152 है. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देश पर संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. डीएम व एसपी भी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

सादे लिबास में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती

एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे छठ घाटों पर लगातार निगरानी बरतेंगे. वहीं भीड़ में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. छठ पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. किसी प्रकार की अफवाह न फैले इस पर पुलिस लगातार निगरानी बरतेगी. सुरक्षा कारणों से कहीं पर भी चचरी पुल बना हुआ है तो उस पर आवागमन रोकते हुए उसे बंद करवाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. एसपी सागर कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है. साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर नजर रखेगी. एसपी सागर कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें