25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्सटॉर्शन गैंग का मुख्य आरोपित चढ़ा किशनगंज पुलिस के हत्थे, वीडियो बनाकर पीड़ित से ठगे लाखों रूपये

जिले में सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले गैंग का मुख्य आरोपित कोचाधामन प्रखंड के चरघरिया चेक पोस्ट के समीपकिशगनंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

किशनगंज.जिले में सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले गैंग का मुख्य आरोपित कोचाधामन प्रखंड के चरघरिया चेक पोस्ट के समीपकिशगनंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसपी सागर कुमार ने इस मामले की जानकारी दी है. एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कि इस गिरोह का शिकार हुए पीड़ितों ने किशनगंज थाने में आवेदन दिया था. गिरफ्तार मुख्य आरोपित की पहचान फारान पिता मो साकिर आलम साकिन सोंथा, वार्ड नंम्बर 03, थाना कोचाधामन जिला किशनगंज निवासी के रूप में हुई है. गिरफ्तार मुख्य आरोपित से पुलिस सघन पूछताछ के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी मारपीट के केस में जेल जा चुका है. मालूम हो कि 21 सितंबर को किशनगंज में सेक्स स्कैंडल से संबंधित मामला सामने आया था. इसमें एक वीडियो भी वायरल हुआ था. मामले में पीड़ित के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी सागर कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य खुलासे हुए है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मुख्य आरोपित को पकड़ा गया है और अब तक सात पीड़ितों की पहचान की गई है. गिरोह में पांच लोग शामिल है. एसपी ने बताया कि गिरोह के लोग एक- एक व्यक्ति से दो से ढाई लाख रुपए ठगी करते थे. इनके द्वारा अर्जित की गई संपति की भी जांच की जाएगी. गिरफ्तारी में अवर निरीक्षक राकेश कुमार की भूमिका बेहतर रही. डीआईयू की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी. एसपी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी अररिया की ओर से किशनगंज आ रहा है. सूचना मिलते ही चरघरिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला कर आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पूर्व में आरोपित का महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त किया है. आरोपितों की चल -अचल संपति का पता लगाते हुए पीएमएलए का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है. पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपितों के द्वारा इस कार्य को पिछले चार महीने से संचालित किया जाता था. गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें