किशनगंज . जिला में इस वर्ष आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. सोमवार को पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. शहर के नीमचंद रोड, डेमार्केट, गांधी चौक, लोहारपट्टी रोड, सुभाषपल्ली चौक, पश्चिमपाली चौक सहित कई बाजारो में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिल , गुड़, चूड़ा आदि की दुकानें सजी चुकी थी. मुख्य बाजार से लेकर फुटपाथ तक की दुकानें त्योहारी सामान से सज गईं. लोग एक दिन पूर्व सोमवार से ही मकर संक्रांति के लिए खरीददारी कर रहे थे. इस बार गया, पटना और नालंदा का तिलकुट लोगों को पहली पसंद था. पर्व को लेकर लोग भी उत्साहित थे. व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष त्योहार को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है और बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक हो रही है. मकर संक्रांति के अवसर पर लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुसार खरीदारी करते नजर आए. दुकानदारों ने बताया कि इस बार तिल-गुड़ की मांग में विशेष वृद्धि देखी जा रही है. चूड़ा और तिल का दाम पिछले वर्ष के जैसा ही है.
विशनपुर.
मकर संक्राति को लेकर सोमवार को बाजारों में भीड़-भाड़ रही. सुबह ठंड की वजह से बाजार में ग्राहक कम थे, लेकिन धूप निकलने के बाद बाजार में ग्राहक उमड़ पड़े. तिलवा, गट्टा, पट्टी के अलावा दही की बिक्री जमकर हुई. खिचड़ी बनाने की परंपरा के चलते सब्जी की दुकानों पर भी शाम को ग्राहक देखे गये. प्रखंड मुख्यालय के अलावा विशनपुर, सोंथा, शीतलनगर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से चहल-पहल रही. चूंकि मकर संक्रांति पर्व पर बहन बेटियों के यहां चुड़ा, तिलकुट भेजने की पुरानी परंपरा रही है. इसलिए इसके लिए अलग से खरीदारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है