किशनगंज. सदर थाना परिसर स्थित यातायात थाना के द्वारा जब्त ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करते रंगे हाथ एक चोर को यातायात थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित गोविंद राय पश्चिम पाली के रहने वाला है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. गोविंदा की हिम्मत इतनी थी कि बाहर में चोरी की घटना को अंजाम देते-देते अब उसकी हिम्मत थाना में चोरी की घटना को अंजाम देने की थी. इसी दौरान पुलिस की नजर ई-रिक्शा से बैटरी निकलते उस पर गयी और पुलिस ने दबोच लिया. दरअसल सदर थाना और यातायात थाना के द्वारा जप्त वाहन व ई-रिक्शा को थाना परिसर में रखा जाता है. इसी का फायदा गोविंद उठा रहा था और चुपचाप ई-रिक्शा में बैठकर बैटरी निकालने की जुगाड़ में लगा था. तभी किसी पुलिस वाले के नजर ई-रिक्शा में बैठे चोर पर पड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है