पोठिया. शनिवार को पोठिया थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं कानूनी प्रक्रिया के बाद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिक को सौंपा जाएगा. इधर पुलिस मोबाइल चोरी गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता कर रही है. बता दें कि प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत कपरंगा गांव निवासी मो. आजाद पिता मो. अजीम का चार दिन पूर्व एक ओपो कंपनी का मोबाइल उनके खैरबाड़ी स्थित दुकान से चोरी हो गया था. खोजबीन करने पर खैरबाड़ी गांव के सद्दाम नाम का युवक से पता चला की उदगारा गांव निवासी बाबुल आलम एक ओपो कंपनी का मोबाइल उनके पास बेचने की बात कर रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को पोठिया थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया. कांड दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के नेतृत्व में तकीनीकी अनुसंधान शुरू कर आरोपित बाबुल आलम पिता मोकिम को महज कुछ ही देर में उदगारा गांव से चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मो. आजाद ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए बाबुल आलम पिता मोकिम ग्राम उदगारा नाम के एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है