सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर बस्तकौल स्थित महानंदा पुल पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन के ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कोचाधामन. किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर बस्तकौल स्थित महानंदा पुल पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन के ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबतक उधर से गुजरने वाले लोगों का ध्यान घायल युवक पर पड़ा तबतक वह दम तोड चुका था. मृतक युवक की पहचान प्रखंड के बुआलदह पंचायत के वार्ड संख्या 02 स्थित बड़ीजान गांव के स्व अब्दुल अजीज के पुत्र नजरुल आलम(40 वर्ष) के रुप में हुई है. जब लोगों ने घटना की सूचना बुआलदह पंचायत के मुखिया अबु नसर को दी तो तुरंत मुखिया अबु नसर ने घटना स्थल पर पहुंचे तथा वहां पहले से मौजूद लोगों से जानकारी ली तथा घटना की सूचना कोचाधामन पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. उधर नजरुल आलम के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचगया तथा पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है