नहाने के दौरान नदी में गायब हुआ 25 वर्षीय युवक, डूबने की आंशका, परिजनों में कोहराम

रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड में सुखानी थानाक्षेत्र के गंभीरगढ़ इलाके में एक पच्चीस वर्षीय युवक बुधलाल हेंब्रम की मेंची नदी में डूबने की खबर.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 12:10 AM

पौआखाली. रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड में सुखानी थानाक्षेत्र के गंभीरगढ़ इलाके में एक पच्चीस वर्षीय युवक बुधलाल हेंब्रम पिता बबलू हेंब्रम की मेंची नदी में डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. लापता युवक को एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन का प्रयास जारी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पानी में लापता युवक की बरामदगी नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि लापता युवक गभीरगढ़ पुल से करीब दो सौ फीट उत्तर दिशा में अन्य दो युवकों के साथ दोपहर में मेंची नदी में नहाने गया था, जहां नदी की अधिक गहराई में चले जाने से युवक बुधलाल हेंब्रम के पानी में डूबने की खबर है. उधर मामले की खबर परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिलते ही सुखानी पुलिस प्रशासन से लेकर एसएसबी और अंचल प्रशासन को जानकारी दी गई. जिसके बाद एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम बारी बारी से मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से लापता युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की घटना स्थल पर उपस्थिति बनी हुई है. संबंधित पंचायत तातपौआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि लापता युवक वार्ड संख्या तेरह का निवासी है जो आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखता है. माली तौर पर बेहद ही गरीब है. वे शादीशुदा है और उसकी तीन संतान भी हैं जिसकी मजदूरी कर पालन पोषण किया करता था. रोजाना की तरह वो आज भी नदी में नहाने गया था. वहीं इस मामले में अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने पूछने पर बताया है कि लापता युवक की तलाश में एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन में किसी भी तरह की सफलता नहीं मिल सकी है इसलिए सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version