भारतीय अर्थव्यवस्था के आधुनिक निर्माता मनमोहन सिंह : सांसद
भारतीय अर्थव्यवस्था के आधुनिक निर्माता मनमोहन सिंह : सांसद
किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्दांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अंसारी, शहाबुल अख्तर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस तौसिफ अंजर, सोमेन्द्र बहादुर, इला देवी, साइदा खातुन, शंभू यादव, हाफिज मुदस्सिर, अजहर आलम, गौतम कुमार, सुभम कुमार सहित पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारतीय अर्थव्यवस्था के आधुनिक निर्माता थे. देश ने विजनरी स्टेट्समैन और दिग्गज अर्थशास्त्री खो दिया. उन्होंने करोड़ों भारतीयों को जिंदगी बदली और मिडिल क्लास का निर्माण किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह विख्यात अर्थशास्त्री थे. उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है