साइकिल चलाने के बहुत फायदे

साइकिल चलाने के बहुत फायदे

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:51 PM

विश्व साइकिल दिवस साइक्लिंग के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य, निष्पक्षता और स्थिरता को प्रोत्साहित करना ” की थीम पर मनाया जायेगा

03 जून 2018 को हुई विश्व साइकिल दिवस की शुरुआत

साइकिल चलाने के बहुत फायदे है – डॉ उर्मिला

प्रतिनिधि, किशनगंज

हर साल 03 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इस दिन साइकिल चलाने और इसके फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. अगल साइकिल के फायदों की बात करें तो यह एक बेहद सरल व प्रदूषण रहित साधन है. इससे आपका स्वास्थ्य भी बना रहता है और पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता है. कई शोध में पाया गया है कि अगर कोई रोजाना आधा घंटा साइकिल चलाता है तो वह मोटापे, दिल की बीमारी, मधुमेह, मानसिक बीमारी से बचे रहेंगे. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि “परिवहन के एक सरल, टिकाऊ, किफायती और विश्वसनीय साधन के रूप में साइकिल की विशिष्टता, बहुमुखी प्रतिभा और दीर्घायु ” 2024 के लिए चुनी गई विश्व साइकिल दिवस की थीम “साइक्लिंग के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य, निष्पक्षता और स्थिरता को प्रोत्साहित करना ” है. विश्व साइकिल दिवस बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल से होने वाले फायदे के बारे में बताना है. यदि व्यक्ति नियमित रूप से साइकिल चलाएं तो इससे ना केवल फिट रखा जा सकता है बल्कि शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखा जा सकता है. इसी क्रम जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पदाधिकारियों के द्वारा साइकिल चलाकर लोगो को जागरूक किया गया.

कब हुई साइकिल दिवस की शुरुआत

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया की विश्व साइकिल दिवस सर्वप्रथम 2018 में यह दिन को पहली बार मनाया गया था. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा इस दिन की शुरुआत की गई. 03 जून 2018 को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ-साथ एथलीटों समेत कई लोग हिस्सा बने. ऐसे में इन लोगों को न केवल साइकिल चलाने के महत्व के बारे में बताया गया बल्कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से भी जागरूक किया गया. उसी के बाद से 03 जून को वर्ल्ड बायसाइकिल डे मनाया जाने लगा. इस दिन को मनाने का प्रस्ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्जेक सिबिल्सकी ने याचिका के तौर पर दी थी. दरअसल 1990 तक साइकिल का दौर काफी ठीक था लेकिन धीरे-धीरे साइकिल का महत्व लोगों के जीवन से कम होता गया और इसके बाद दोबारा लोग साइकिल के फायदों को समझे इसके लिए इसे मनाने की संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version