पुलिस परामर्श केंद्र में कई मामलों की हुई सुनवाई
महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया जायेगा. परामर्श केंद्र की संयोजिका सह महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी व डॉक्टर फरजाना बेगम की मौजूदगी में विवादों को सुलझाया जाता है.
किशनगंज.महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया जाएगा. परामर्श केंद्र की संयोजिका सह महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी व डॉक्टर फरजाना बेगम की मौजूदगी में विवादों को सुलझाया जाता है. शनिवार को परामर्श केंद्र लगाया जाता है. परामर्श केंद्र में जिले भर से फरियादी फरियाद लेकर पहुंचते है. परामर्श केंद्र में पति-पत्नी, आपसी कलह व घरेलू विवाद का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाता है.
बाइक की चोरी
कोचाधामन.प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपाड़ा हाट स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण से एक हीरो स्पेलंडर बाइक चोरी हो गई. मस्जिद के इमाम असद रब्बानी शाम को मस्जिद प्रांगण में अपनी बाइक (बीआर 37 वी9033) को खड़ी कर नमाज पढ़ने मस्जिद में चला गया. इसी बीच में उसकी बाइक चोरी हो गई. घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है.बता दें की विगत एक पखवाड़े से बाईक चोरों ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है.विगत एक सप्ताह के दौरान क्षेत्र के मजगामा पंचायत के जनता हाट, कैरी बीरपुर पंचायत के डोरिया चैनपुर से भी बाइक चोरी हुई है. जबकि डेरामारी पंचायत के धनपुरा में भी चोरों ने बीते दिनों एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.छोटी-छोटी खबरेंजनता दरबार आयोजित
किशनगंज.जिले के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया जाएगा. जनता दरबार मे फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचते हैं. डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता है. अलग- अलग थाना में लगाये गए जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ जुटती हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है