तेज आंधी व बारिश से कई घर उजड़े, पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित
जिले में भीषण गर्मी के बाद सोमवार अहले सुबह तेज बारिश के साथ भयंकर आंधी आई है. जिसमें मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचा है.
किशनगंज.जिले में भीषण गर्मी के बाद सोमवार अहले सुबह तेज बारिश के साथ भयंकर आंधी आई है. जिसमें मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में अचानक तेज हवा और बारिश के साथ भीषण आंधी आने से प्रखंड क्षेत्र में कई लोगों के आशियाने उजड़ गये है.
प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहों पर आंधी से कई विशाल पेड़ के गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है. जहां पुराने और नये पेड़ के गिरने से लोगों की इन रूटों से आवाजाही ठप हो गयी है. वही इस दौरान पीड़ित असगर आलम, जावेद, परवेज सहित अन्य लोग ने बताया कि इस दौरान उनके घर पूरी तरह से उड़ चुका है.थ ही कई लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गया है और कई लोगों के कच्चे मकान में पेड़ गिरने से पूरी तरह से वो लोग बेघर हो गए है. साथ ही किसानों के भी खड़ी फैसले नष्ट हो गई है, जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया है. इधर कुछ लोग अपने घरों को छोड़कर स्कूलों और सरकारी भवनों में पलायन कर रहने को मजबूर हो गए हैं.क्या कहते है टेढ़ागाछ प्रखंड के कनीय अभियंता
इस आंधी में कई बिजली के खंभे भी उखड़ गये है, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है. इसपर टेढ़ागाछ के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली मिस्त्री के द्वारा लोधाबाड़ी, पोखरिया, आदिवासी टोला, दर्जन टोला, डोरीया, फरहाबाड़ी आदि गांव में बिजली के गिरे केबल और खंभों को ठीक किया जायेगा उसके बाद बिजली पुनः बहाल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है