अभी भी कई लोग कोराना वायरस के प्रति नहीं दिख रहे गंभीर
किशनगंज : कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लोग गंभीर नहीं होते दिख रहे हैं. सुबह और शाम सड़कों पर जहां कुछ लोग अपनी आवश्यकता अनुसार सब्जी व राशन लेने के लिए निकलते हैं वहीं कुछ युवा अपना बहलाने के लिए मटरगश्ती करते भी देखे जा रहे हैं. कहीं पर लॉकडाउन को लेकर कुछ स्थानों […]
किशनगंज : कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लोग गंभीर नहीं होते दिख रहे हैं. सुबह और शाम सड़कों पर जहां कुछ लोग अपनी आवश्यकता अनुसार सब्जी व राशन लेने के लिए निकलते हैं वहीं कुछ युवा अपना बहलाने के लिए मटरगश्ती करते भी देखे जा रहे हैं. कहीं पर लॉकडाउन को लेकर कुछ स्थानों पर अपेक्षाकृत अधिक सख्ती दिख रही है तो कहीं थोड़ी कम. हालांकि अधिसंख्य क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं बाजार भी बंद रहे.
जगह-जगह खड़ी पुलिस दो पहिया वाहन चालकों से पूछताछ करते दिखी.रोजमर्रा के सामानों को लेकर जहां प्रशासन की ओर से दुकानों को अधिकृत किया जा रहा है. शहर में कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा. लोग अपने सेहत को लेकर गंभीर होते नहीं दिख रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जा रही समस्याशहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले फल व अन्य समान का इन दिनों आभाव देखा जा रहा है. वाहनों परिचालन न होने से कुछ समस्या अवश्य आ रही है. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है. प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में भी सब्जी, फल की व्यवस्था को लेकर यथोचित कदम उठाना चाहिए.