रेल दुर्घटना के बाद ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रेलखंड होकर कई ट्रेनों का हो रहा है परिचालन
एनजीपी किशनगंज रेलखंड पर गोहाटी से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए है.
किशनगंज. सोमवार की सुबह एनजीपी किशनगंज रेलखंड पर गोहाटी से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए है. घटना के बाद यातायात चालू रखने के उद्देश्य से न्यू जलपाईगुड़ी किशनगंज मेन रूट पर चलने वाली ट्रेने न्यू जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी जंक्शन – बागडोगरा – ठाकुरगंज -अलुआबाड़ी रोड रूट से डायवर्ट किया गया है.
डाइवर्ट ट्रेने
इनमें 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस , 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस , 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस , 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल, 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस , 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस , 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस, 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस , 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस शामिल है.
रद्द की गई पांच ट्रेन
कंचनकन्या एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद कई ट्रेने रद्द की गई है जिसमें 05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून 2024 को रद्द रहेगी. 05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून 2024 को रद्द रहेगी. 05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून 2024 को रद्द रहेगी 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून 2024 को रद्द रहेगी. 15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून 2024 को रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है