दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों को किया गया रिसिडयूल
कंचनजघा एक्सप्रेस की दुर्घटना को तीन दिन होने के बावजूद अब तक ट्रेन यातायात पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाया है. कई ट्रेनें अभी भी लेट चल रही है.
ठाकुरगंज.कंचनजघा एक्सप्रेस की दुर्घटना को तीन दिन होने के बावजूद अब तक ट्रेन यातायात पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाया है. कई ट्रेनें अभी भी लेट चल रही है जिस कारण इन ट्रेनों को रिसिडयूल किया गया है. बुधवार को सियालदाह से संध्या 7 : 40 पर खुलने वाली 13147 उत्तरबंग एक्सप्रेस को रेसिड्यूल किया गया है. अब ट्रेन 20 जून को सुबह 2 बजे सियालदाह से अपने गंतव्य की ओर चलेगी. वही सियालदाह से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली 13149 कंचनकन्या एक्सप्रेस गुरुवार को संध्या 8 : 35 के बदले मध्य रात्रि 12 : 15 पर सियालदाह से खुलेगी. वही 12377 पदातिक एक्सप्रेस को रेसिड्यूल करते हुए 20 जून को सुबह 3 : 30 पर सियालदाह से खोला जाएगा. 12345 हावड़ा गोहाटी सरायघाट एक्सप्रेस जो संध्या 4 बजे हावड़ा से खुलती थी अब गुरुवार को सुबह 5 बजे खुलेगी. वही 12041हावड़ा एनजीपी शताब्दी एक्सप्रेस जो बुधवार को दोपहर 2 : 25 पर खुलने वाली थी अब इस ट्रेन को संध्या 5 : 10 पर प्रस्थान करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है