किशनगंज.नगर परिषद के द्वारा वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरु की गयी है. इसके निमित बस स्टैंड में कई कार्य चल रहे है. इस आशय की जानकारी नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व स्थानीय वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि बस स्टैंड में सेल्फी प्वाइंट तथा आई लव किशनगंज का निर्माण, बस स्टैंड में विद्युतीकरण, विस्तारीकरण के निमित नजदीक के बिहार सरकार की भूमि में गड्ढा भराव कर टेंपो स्टैंड, स्वपोषित योजना और स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु नई दुकानों का निर्माण, बस स्टैंड के अतिक्रमण मुक्त करा नगर परिषद की भूमि में मिट्टी भराई कर पेपर ब्लॉक कार्य, जहां रात्रि बसों का ठहराव एक जगह हो सके, बस स्टैंड में जीर्णशीर्ण अवस्था में इकरारनामा समाप्त होने वाली दुकानों को नई दुकान का निर्माण आवंटित, बस स्टैंड के अंदर मार्केटिंग मॉल, दवाई दुकान, भोजनालय तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, स्वरोजगार के निमित 50 से अधिक दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें प्राथमिकता के आधार पर पूर्व में संचालित कर रहे दुकानदारों को दी जाएगी तथा इच्छुक नए दुकानदारों को भी जो अतिक्रमण में आते हैं उसे आवंटित करना सुनिश्चित किया गया है. वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव का निकास एवं प्रवेश द्वार निर्मित की जा रही है और यात्री की सुविधा हेतु स्टैंड के अंदर कई पहुंच पथ तथा रात्रि विश्राम के लिए विश्रामआलय, कैंटीन, शौचालय जैसी व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्टैंड के आसपास कई पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सहित अन्य शामिल है. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे से सटा होने के कारण किशनगंज बस पड़ाव को अत्यधिक सुंदर एवं नॉर्थ ईस्ट के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करना लक्ष्य रखा गया है. जिसकी पूरी प्राक्कलन एवं योजना नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से साझा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है