12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती पर मैराथन दौड़ का आयोजित, सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

मैराथन दौर का समापन एमजीएम विश्वविद्यालय में किया गया

किशनगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती के अवसर पर इंटर हाई स्कूल मैदान से एमजीएम विश्वविद्यालय किशनगंज तक पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ का आयोजन किया किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत कल्याण छात्रावास प्रमुख नीतीश पासवान उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी और मां सरस्वती के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला प्रमुख सुशांत गोप और वार्ड डुमरिया वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौर का शुभारंभ किया. मैराथन दौर का समापन एमजीएम विश्वविद्यालय में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि माता गुजरी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत उपस्थित थे. डॉ इच्छित भारत ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन प्रेरणाओं से भरा हुआ है. उन्होंने कहा था किसी भी राष्ट्र की पूंजी उसके यूवा होते हैं और युवा किसी भी कार्य को करने के लिए यदि सोच लें तो उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं. आज के युवा उनके जीवन से यह सीख् सकते हैं कि जीवन लंबा हो ऐसा जरूरी नहीं. वे मात्र 39 वर्ष की आयु में ही अपना देह त्याग दिए. उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए. ऐसा विचार स्वामी विवेकानंद जी के ही हैं. स्वामी विवेकानंद ओजस्वी वक्ता, संन्यासी, और समाज सुधारक थे. उनके द्वारा शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में दिया गया ओजस्वी भाषण आज भी हर भारतीय को र गौरवान्वित करता है. उसके बाद दुनिया भर में भारत की छवि बदल गयी. वहीं विभाग संयोजक अमित मंडल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. कम उम्र में ही उनके सर से पिताजी का साया उठ गया. जीवन यापन में परिवार में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा फिर भी उन्होंने संन्यास का रास्ता अपनाया. आज के युवाओं को उनके जीवन का यदि कुछ बातें भी अपने में उतार लें तो स्वयं युवा और राष्ट्र को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक दीपक चौहान, जिला सहसंयोजक सोनू कुमार, राजा दा कोषाध्यक्ष अमित कौशिक, शाहील कुमार मृत्युंजय कुमार, विजय राय सहित दर्जनों के तादाद में कार्यकर्ता और छात्र-छात्रा मौजूद रहे. इस 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रकाश कुमार साह, द्वितीय स्थान सक्षम कुमार और तृतीय स्थान अमरदीप चौहान, छात्र में प्रथम स्थान चंचल कुमारी, द्वितीय स्थान लक्ष्मी कुमारी, तृतीय स्थान प्रीति कुमारी, अंडर 14 में प्रथम स्थान राहील, द्वितीय स्थान हसरत और तृतीय स्थान अभय कुमार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें