Loading election data...

हार-जीत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

हार-जीत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:29 PM

किशनगंज. जिले में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही चुनावी हार-जीत के आकलन का खेल प्रारंभ हो गया है. शहर का चैराहा हो या ग्रामीण चौपाल, हर जगह एनडीए एवं महागठबंधन और एआईएमआईएम के प्रत्याशी का जीत-हार का आकलन मतदाता करने में लगे हुए हैं. अपने चेहते प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा रही है. किशनगंज सदर विधानसभा, ठाकुरागंज,बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर एवं बायसी विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े को टटोलने में हर कोई लगा है. बताया जाता है कि सभी उम्मीदवार अपने गृह विधानसभा में क्लीन स्वीप तथा बढ़त होने की उम्मीद है. सभी दलों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की बढ़त होने की बात कह रहे हैं. ज्ञात हो कि इस प्रकार के आकलन को खेल चार जून को सुबह तक चलेगा जब तक मतगणना का कार्य पूरा न हो जाए. दूसरी ओर मतदान के बाद मतदाता चुप बैठे हुए हैं. जिसके कारण विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं को सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है.जाति समीकरण के तहत सभी अपनी-अपनी जीत पक्की करने की बात कह रहे हैं. वहीं चुनावी शोर के थमते ही आमलोग अपने कार्य में लग गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version