14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौआखाली गुदड़ी बाजार का मार्केटिंग शेड बना शोभा की वस्तु

पौआखाली नगर पंचायत क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में बनाया गया मार्केटिंग शेड सब्जी विक्रेताओं के लिए महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. सब्जी विक्रेताखुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर है.

पौआखाली(किशनगंज). पौआखाली नगर पंचायत क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में बनाया गया मार्केटिंग शेड सब्जी विक्रेताओं के लिए महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. सब्जी विक्रेताखुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर है. शेड के सामने चटाई बोरा बिछाकर सब्जी विक्रेता यहां दशकों पूर्व से सब्जी बेचने का धंधा करते आ रहे हैं. धूप गर्मी और बरसात में प्लास्टिक टांगकर सब्जी विक्रेता व्यवसाय करने के लिए विवश है.

गौरतलब हो कि गुदरी बाजार में सब्जी विक्रेताओं के लिए जिस शेड का ढाई दशक पूर्व निर्माण कराया गया था वह शेड सब्जी विक्रेताओं के किसी काम में नहीं आ रहा है. शेड के अंदर कुछ एक खास थोक व्यापारियों का कब्जा बना हुआ है. शेड को सब्जी विक्रेता फिलहाल साइकिल मोटर साइकिल रखने के काम में ला रहे है.

वर्ष 09-10 में निर्माण हुआ था शेड का

पौआखाली गुदरी बाजार में वर्ष 09-10 में ठाकुरगंज के तत्कालीन विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने करीब दस लाख रुपए की लागत से शेड का निर्माण करवाया था ताकि सब्जी विक्रेताओं को एक छत के नीचे सुरक्षित तरीके से अपना व्यवसाय करने में सुविधा मिले. लेकिन शेड का निर्माण जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया उसकी पूर्ति आजतक नही हो पा रही है. शेड के दुरूपयोग से व्यवसायी लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं.

गुदरी बाजार में बाजार समिति से निर्मित शेड है क्षतिग्रस्त

गुदरी बाजार में दसकों पूर्व बाजार समिति मद से भी सब्जी विक्रेताओं के लिए तीन अलग अलग शेड का निर्माण कराया गया था लेकिन गुजरते वक्त के साथ तीनो शेड काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है जिसमें आज भी सब्जी मछली और फुटपाथ वाले व्यवसायी जान जोखिम में डालकर व्यवसाय करने में विवश है. व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन दशकों बाद आज भी कोई ठोस कदम उठाते नजर नही आ रही हैं.

गुदरी बाजार की गलियों में जल जमाव की भी है समस्या

गुदरी बाजार में बरसात के दिनों मे जल जमाव भी एक बड़ी समस्या है. गुदरी बाजार में बने शेड के पूरब दिशा में जल जमाव की समस्या से फुटपाथ पर बैठकर अपनी दुकान चलाने वाले व्यवसायियों को काफी परेशानी होती है. गुदरी बाजार के शेड निर्माण और उसके सौंदर्यीकरण सहित जल निकासी का समाधान किया जाना आवश्यक है.

जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से मांग के बावजूद कोई ठोस पहल नही

गुदरी बाजार में वर्षों पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त शेड को धराशायी कर नये शेड की निर्माण के लिए समय समय पर सांसद, विधायक, मंत्री से मांग किये जाने के बावजूद इस दिशा में आजतक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. हाल ही में पौआखाली क दौरे पर आये डीएम तुषार सिंगला के समक्ष कुछ एक व्यवसायियों के द्वारा क्षतिग्रस्त शेड की जानकारी देकर नये शेड के निर्माण की मांग की गई थी जिसके बाद डीएम ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी और अभियंता को इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था.

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक ने कहा है कि गुदरी बाजार में पुराने शेड के स्थान पर नए शेड के निर्माण को लेकर प्राक्कलन और नजरी नक्शा तैयार करने हेतु अभियंता को निर्देशित किया गया है. शेड निर्माण की मॉडल पर एक राय बनाकर आदर्श आचार संहिता के बाद इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें