दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, सास गिरफ्तार

ठिया पुलिस ने एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में घर से बरामद किया है. घटना थाना क्षेत्र के सारोगोरा पंचायत अंतर्गत गोलझाड़ नयाबस्ती गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:34 PM

पोठिया. शनिवार को पोठिया पुलिस ने एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में घर से बरामद किया है. घटना थाना क्षेत्र के सारोगोरा पंचायत अंतर्गत गोलझाड़ नयाबस्ती गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तथा पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घर से सैंपल इकट्ठा किया. जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

मृतिका के भाई अरशद के आवेदन पर थाना कांड संख्या 260/24 दर्ज किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड की एक नामजद महिला तथा मृतका की सास कश्मीरा बेगम को गिरफ्तार किया गया है. जिसे महिला पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. चिचुवाबाड़ी गांव निवासी मृतका के भाई अरशद ने बताया कि तीन साल पूर्व उनकी बहन रुकसाना (25 वर्ष) की शादी हुई थी. उपहार स्वरूप नगदी एवं सोने के आभूषण सहित बहन को घर का सभी सामान दिया गया था. लेकिन मृतका के पति अरमान के द्वारा शादी के बाद से ही एक ई-रिक्शा की मांग की जा रही थी. गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर ससुराल पक्ष ने जब ई-रिक्शा देने में अपनी असमर्थता जताई तो अरमान ने पत्नी रुकसाना को प्रताड़ित करने लगा. पीड़ित अरशद ने यह भी बताया कि अरमान का अवैध संबंध पोठिया के बुधरा गांव की एक महिला से भी है. जो रिश्ते में अरमान की रिश्तेदार है. इस बात को लेकर भी रूकसाना के साथ हमेशा मारपीट एवं झगड़ा-झंझट होता था. फिलहाल आरोपित अरमान मंबई में बताया जा रहा है.

घटनास्थल पर एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,चिचुवाबाड़ी ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार, पीएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई विकास कुमार, पीएसआई मनीषा कुमारी सहित एफएसएल टीम के सदस्य पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी है.

क्या कहते है थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया गया है. इस कांड में अबतक एक नामजद महिला की गिरफ्तारी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version