सुहागिनों ने किया वट सावित्री व्रत
ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर गुरूवार को वट सावित्री व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए कामना की.
किशनगंज. जिले में ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर गुरूवार को वट सावित्री व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए कामना की. सुहागिन महिलाएं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित वट वृक्ष के नीचे एकत्रित हुईं. इसके बाद विधिवत पूजा किया. सबसे पहले वट वृक्ष को हल्दी का लेप लगाया. फिर पीला धागा को लपेटते हुए सात बार परिक्रमा की. इसके बाद जल अर्पण किया. पूजन के बाद महिलाओं ने व्रत को खोला. दुर्गा माता मंदिर के पुजारी पंडित जगन्नाथ झा ने बताया कि मान्यता के अनुसार वट सावित्री व्रत को रखने से परिवार के लोगों को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. शहर में वट वृक्ष का पूजा करने के लिए सुहागिन महिलाएं रूईधासा कस्टम चौक स्थित शिव मंदिर, रेलवे कॉलनी में वट वृक्ष की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है