सिखों ने अपने पांचवें गुरू अर्जुन देव का श्रद्धाभाव से मनाया शहीदी दिवस, शबद कीर्तन में शामिल हुए लोग
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंध सभा में सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देवजी महाराज का 418 वे शहीदी गुरुपर्व श्रद्धा और प्रेमभाव के साथ मनाया गया. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
किशनगंज.शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंध सभा में सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देवजी महाराज का 418 वे शहीदी गुरुपर्व श्रद्धा और प्रेमभाव के साथ मनाया गया. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरु अर्जुन देवजी महाराज के शहीदी गुरुपर्व को लेकर पिछले 40 दिनों से लगातार गुरूद्वारा में “स्त्री सत्र संग सभा ” के द्वारा सुखमनी जी का पाठ होता रहा हैं. शहीदी पर्व को लेकर सोमवार को सुबह से ही गुरुद्वारा साहेब में भजन कीर्तन, कथा विचार को आयोजन हुआ. कीर्तन ने संगत को मंत्रमुग्ध किया. दिनभर सिख संगतों ने गुरु के घर में आकर माथा टेका और प्रसाद व लंगर ग्रहण किया . इस बाबत जानकारी देते हुए गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी किशनगंज के प्रधान सरदार लक्खविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि महान शहीदी गुरुपर्व को लेकर लगातार तीन दिनो से शहर के अलग-अलग चौक-चौराहो पर ठंडा मीठी सरबत का स्टेल भी लगाया गया. इसमें गाँधी चौक, कैलटैक्स चौक, गुरुद्वारा चौक, नेमचंद रोड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह शामिल है. गुरूद्वारा में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, सचिव सरदार सूरज सिंह, मीत प्रधान सरदार अजीत सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार बलदेव सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, अमरदीप सिंह एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है