मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम
उर्दू निदेशालय,कैबिनेट सेक्रेटेरियट,बिहार सरकार की योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आयोजित उर्दू विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्नातक वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है.
किशनगंज.उर्दू निदेशालय,कैबिनेट सेक्रेटेरियट,बिहार सरकार की योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आयोजित उर्दू विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्नातक वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. इस प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा नगमा नसरीन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि छात्रा शाहिना परवीन और अब्दुल मुईद ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी तीन विजयी छात्र -छात्राओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.उर्दू निदेशालय के निर्देश पर हर साल बिहार के प्रत्येक जिले में मदरसे, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में किशनगंज जिला मुख्यालय में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ कसीम अख्तर,कॉलेज के प्रधानाचार्य (डॉ) संजीव कुमार हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) सजल प्रसाद, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) गुलरेज रोशन रहमान और कॉलेज के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है