11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना के लिए सभी दुर्गा मंदिर परिसरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी तड़के सुबह से ही भक्त मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को पहुंचने लगे.

किशनगंज.शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना के लिए सभी दुर्गा मंदिर परिसरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी तड़के सुबह से ही भक्त मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को पहुंचने लगे. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा-अर्चना भक्ति व श्रद्धा के साथ की गई. सुबह से ही मां के दर्शन को मंदिर परिसर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला पारंभ हो गया. महिला व पुरुष दर्शनार्थी मंदिर परिसर में खड़े होकर मां के जयकारे के साथ बारी का इंतजार करते देखे गये. सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. संध्या आरती में लोगों की भीड़ बढ़ गई. इस दौरान मां भवानी की जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. नवरात्र में लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले के तमाम मंदिर परिसर एवं पूजा पंडालों में पूजा कमेटियों द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है. पूजा पंडालों में विधिवत पूजा-अर्चना को लेकर पूजा समितियों के लोग सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें