हार्ट अटैक से मटेरिया थानाध्यक्ष अंकित की मौत, घर में मचा कोहराम
चुरली पंचायत के बालेश्वर फार्म निवासी अंकित कुमार दास जो बेतिया के मटेरिया थाना के थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे शनिवार देर शाम उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया.
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के बालेश्वर फार्म निवासी अंकित कुमार दास जो बेतिया के मटेरिया थाना के थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे शनिवार देर शाम उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद इलाके में शोक व्याप्त है. बताते चले अंकित 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे. मृतक सब-इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास कुछ समय पहले ही थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हुए थे. शनिवार को देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रात में ही स्थानीय पुलिस अधिकारी व कर्मी जीएमसीएच पहुंच गए. पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. उनके निधन से पुलिस विभाग सहित ठाकुरगंज में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष के तौर पर मटेरिया थाना में अंकित कुमार दास की यह पहली पोस्टिंग थी. अंकित कुमार दास एक युवा और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी थे. अंकित कुमार दास अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित थे और लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. वहीं उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.जानकारी अनुसार शनिवार को शाम के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अंकित कुमार दास 2018 बैच के एसआई थे. अपनी ट्रेनिंग के दौरान वे बेतिया नगर थाने में जेएसआई के पद पर थे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मटेरिया थाने में थानाध्यक्ष के रूप में हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक अंकित कुमार दास के बड़े भाई पूर्व सरपंच गणेश दास रात को ही बेतिया के लिए रवाना हो गए. इस हृदयविदारक घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन से पुलिस परिवार के साथ – साथ ठाकुरगंज प्रखण्ड क्षेत्र में भी गहरा दुःख है. साथ में रह रही पत्नी पुजा सक्सेना का रो-रोकर बुरा हाल है. अंकित को एक पुत्र व एक पुत्री हैं. वहीं पूर्व सरपंच गणेश दास ने बेतिया से बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद बेतिया जिला मुख्यालय में मरणोपरांत सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास को सलामी दी गई. सलामी देने के बाद जिला पुलिस बेतिया के शव वाहन से मृतक के शव को अपने घर ठाकुरगंज ले जाया जा रहा है जहां इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है