प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान: मातृत्व स्वास्थ्य का संरक्षक व सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में कदम

भारत सरकार का प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (पीएमएसएमए) मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:28 PM

किशनगंज. भारत सरकार का प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (पीएमएसएमए) मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है. यह अभियान विशेष रूप से सतत विकास लक्ष्य सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करने की प्राप्ति में योगदान दे रहा है. पीएमएसएमए के माध्यम से मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं का समय पर निदान और उपचार करने में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आज जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पीएमएसएमए के तहत गर्भवती माताओं की नि:शुल्क जांच का आयोजन किया गया.

मातृत्व स्वास्थ्य की दिशा में सशक्त पहल

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (पीएमएसएमए) जिले में मातृत्व स्वास्थ्य को सुधारने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. यह अभियान माताओं को स्वस्थ जीवन जीने और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही, यह स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है.कार्यक्रम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात किया है, जो सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में मजबूत कदम है. उन्होंने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम माताओं और शिशुओं के जीवन को सुरक्षित बनाने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हर गर्भवती महिला को इस अभियान का लाभ मिले.

मातृत्व स्वास्थ्य को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का प्रयास

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान जिले में मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की समय पर पहचान करने का एक प्रभावी माध्यम है. यह महिलाओं के स्वास्थ्य में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है.महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शबनम यास्मीन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित जांच और पोषण संबंधी जागरूकता न केवल उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि शिशु के विकास में भी मदद करती है. पीएमएसएमए ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version