मिड डे मील रही शिकायत के बाद जांच करने पहुंची एमडीएम डीपीओ
मिड डे में मील रही शिकायत के बाद जांच करने पहुंची एमडीएम डीपीओ
प्रतिनिधि, किशनगंज
शहर के सोनारपट्टी रोड स्थित कमला नेहरू बालिका मध्य विद्यालय में मीड डे मील के भोजन में शिकायत मिलने पर मंगलवार को जांच के लिए एमडीएम डीपीओ नूपुर प्रसाद विद्यालय पहुंची. स्थानीय वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी ने शिकायत की थी कि मंगलवार को सब्जी की क्वालिटी अच्छी नहीं होने की वजह से विद्यालय के बच्चों ने भोजन करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि आए दिन मिड डे मिल के खाने में इस तरह की शिकायत आती है. सूचना मिलते ही स्कूल में एमडीएम प्रभारी नूपुर प्रसाद मौके पर पहुंची और भोजन को देखा. वहीं उन्होंने बच्चों व शिक्षकों से बात की और स्कूल में भिजवाए गए सब्जी व चावल का सेंपल लिया. उन्होंने मिड डे मिल सप्लाई करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को भी मौके पर बुलाया. उन्होंने बताया कि सेंपल की जांच की जाएगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है