एमडीएम डीपीओ ने स्कूल में बच्चों को दिये जाने वाले भाजने का लिया जायजा

रकार के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बेरागीझाड में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:36 PM

ठाकुरगंज . सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बेरागीझाड में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एमडीएम् डीपीओ नूपुर प्रसाद ने अपने हाथों से परोस कर स्कूली बच्चों छात्रों को खाना खिलाया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को विशेष पौष्टिक और स्वस्थ भोजन की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही खाना खाने से पहले हाथों की साफ-सफाई समेत अन्य जरूरी जानकारी भी दी. इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्वस्थ और मजबूत शरीर के निर्माण को लेकर हर व्यक्ति को पौष्टिक और ताजा भोजन बेहद जरूरी है. इसलिए, सभी लोगों को पौष्टिक भोजन के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए. जंक फूड और बासी खाना से हर आयु वर्ग के लोगों को दूर रहना चाहिए. तभी स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है. इस दौरान प्रखंड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन पंचदेव कुमार , सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार यादव विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे . बताते चले सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके. इसी कड़ी में “तिथि भोजन”” योजना के तहत स्कूल में छात्रों के लिये विशेष भोज का भी आयोजन किया जाता है.समाज का कोई भी प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी जन्मतिथि व अन्य विशेष दिवस के मौके पर प्रारंभिक स्कूल के बच्चों के लिये खुद के खर्च से “तिथि भोजन” का आयोजन कर सकता है. इस योजना का उद्देश्य गांवों की सामूहिक भोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करना और इसी बहाने बच्चों में सामूहिकता की भावना को जगाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version