दवा विक्रेताओं ने किया रक्तदान, कहा इससे बड़ा कोई दान नहीं
दवा विक्रेताओं ने किया रक्तदान, कहा इससे बड़ा कोई दान नहीं
किशनगंज. अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिवस को संघ की ओर से डायमंड ईयर के रूप में मनाया जा रहा है. शुक्रवार को किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सदर अस्पताल परिसर में औषधि निरीक्षक (शहरी) राज कुमार रंजन एवं औषधि निरीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार पासवान, रामबाबू साह,भावेश जलान, मो.ताहिर हुसैन, शैलेन्द्र कुमार सुमन (सेल्स टैक्स विभाग) सहित कई लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार ने फीता काटकर किया और उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं इसलिए इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए. ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके. ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन ने कहा कि स्वस्थ लोगों को साल में एक या दो बार रक्त दान जरूर करना चाहिए. ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर द्वारा रक्त बनाने कि प्रक्रिया तीव्र हो जाती है. किशनगंज दवा विक्रेता संघ के सचिव जंगी प्रसाद दास ने कहा कि रक्तदान जीवन का महादान है.हम रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य के माध्यम से लोगों को जीवन दान देते हैं. मौके पर संजय कुमार जैन,प्रदीप पोद्दार,राजेश जलान,मनोज जैन,पवन कुमार दास, रतन सरकार,संतोष सोमानी,तारिक इकबाल,ताहिर हुसैन, महेंद्र अग्रवाल,धर्मौद जलान सहित बड़ी संख्या में दवा विक्रेता उपस्थित थे.जबकि कार्यक्रम के संयोजक भावेश जलान ने किया.रक्तदान शिविर की सफलता पर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है