मिशन शक्ति के अंतर्गत सखी निवास योजना के क्रियान्वयन व संचालन को ले बैठक संपन्न

मिशन शक्ति के अंतर्गत सखी निवास योजना के क्रियान्वयन व संचालन को ले बैठक संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:19 PM

किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में मिशन शक्ति, महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज द्वारा संचालित “सखी निवास ” योजना पर एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई. सखी निवास योजना का उद्देश्य अपने गृहनगर से बाहर कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत “वर्किंग वुमेन्स हॉस्टल ” की अवधारणा को लागू किया जाएगा. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस और महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक ने डीएम को योजना की संरचना और उसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें काम के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने में सहायक होगी. जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि योजना के कार्यान्वयन के लिए अग्रिम तैयारियां की जा रही हैं. डीएम ने इस पहल की सराहना की और योजना की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत तैयारी शुरू करने और योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version